पैसेंजर्स से भरी एक प्लेन को उड़ा रहे कैप्टन को नींद आ गई. विमान से 10 मिनट तक संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद अधिकारियों को टेररिस्ट हा’ईजै’क की आशंका हुई और फाइटर जेट को भी तैयार कर लिया गया.
मामला इटली का है. पायलट इटली के स्टेट एयरलाइंस के लिए काम करते थे. इटली के अखबार Repubblica के मुताबिक, ITA Airways AZ609 पैसेंजर फ्लाइट के दोनों पायलट 30 अप्रैल को न्यूयॉर्क से रोम जाते वक्त Airbus 330 को कंट्रोल करते हुए सो गए.
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन का को-पायलट तय प्रक्रिया के मुताबिक ‘कंट्रोल्ड रेस्ट’ ले रहा था, लेकिन तब कैप्टन को जागते रहना और पहुंच में रहना चाहिए था. लेकिन तब प्लेन ऑटोपायलट में था और 10 मिनट तक कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था.
प्लेन ने फ्रांस में एन्ट्री के बाद अपना पोजीशन दिया था. इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को अपना लोकेशन देना बंद कर दिया. बहुत बार कोशिश के बाद भी सफल न होने पर फ्रांस के अधिकारियों ने रोम के अधिकारियों से संपर्क किया और आतं’की घ’टना की चेता’वनी दे दी.