सऊदी में इस साल रमजान में ज़ायरीनों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गयी हैं जिसके चलते सऊदी सरकार हर तरह से जायरीन औरविज़िटर्स को अच्छे से अच्छी सेवा देने का प्रयास लगातार कर रही है अक्सर ऐसा होता है कि ज़ायरीनों के साथ उनके छोटे बच्चे भी उमराह में शामिल होते हैं लेकिन कुछ बच्चे इतने छोटे होते है की उन्हें देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
ऐसा ही खूबसूरत नजारा ग्रैंड मस्जिद से सामने आ रहा है जहां पर ग्रैंड मस्जिद के सिक्योरिटी मेन बहुत ही अच्छे से बच्चों को देख रहे हैं और उनकी हर तरह से मदद कर रहे हैं एक पिक्चर में आप साफ़ देख सकते हैं की किस तरह से ये सिक्योरिटी मेन छोटे बच्चे को संभाले हुए हैं जबकि उसके मां-बाप तवाफ़ कर रहे हैं।
इस पिक्चर के आने के बाद यह पिक्चर वायरल हो गई और लोगों ने सऊदी के सर्विस और वहां के सिक्योरिटी मेन की बहुत ज्यादा तारीफें की इसके साथ ही बच्चे अपने मां बाप से गुम ना हो जाए इसके लिए मस्जिद के मामलों के प्रेसिडेंसी ने बच्चों को बैंड बांटे थे जिससे किसी भी तरह से कोई भी बच्चा अपने मां-बाप से बिछड़ ना सके।
माँ-बाप और बच्चों को किसी भी तरह से उमराह की रस्मो को पूरा करने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके साथ ही सरकार ने ज़ायरीनों के लिए बहुत सारी सेवाएं प्रदान किए हैं जिससे उन्हें उमराह में इस बार किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योंकि पिछली दो बार कई देशो के ज़ायरीनों ने उमराह में शिरकत नहीं की थी जिसके चलते इस बार भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है।