सऊदी में कामगारों की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है इसका एक मुख्य कारण ये है की कोरोना केसेज़ में तेज़ी से गिरावट हो रही है जिसके चलते गाइडलाइन्स अपडेट की जा रही है और पाबंदियों को काम किया जा रहा हैं.
आजकल एक सवाल उठा है जिसका सऊदी सरकार ने जवाब दिया है की क्या विज़िटर वीज़ा को घरेलू कामगार वीजा में बदलने का कोई भी प्रोसेस है या नहीं इसपर सऊदी जवजात ने अपना बयान जारी किया है।
जवजात ने कहा है एक अभी तक कोई भी ऐसा प्रोसेस नहीं आया है जिससे विज़िटर वीज़ा को घरेलू कामगार वीज़ा में तब्दील किया जा सके । ऐसा संभव नहीं है। इसके साथ ये कहा की अगर कोई सऊदी में काम करना चाहता है तो उसे घरेलू कामगार वीज़ा की ही ज़रूरत पड़ेगी।
सऊदी जल्द की कई कन्ट्रीज से कामगारों को बुलाएगा। मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्सेज एंड सोशल डेवलपमेंट साद अल हमद ने कहा है कि जल्द ही 16 और देशों से भी घरेलू कामगारों को बुलाया जाएगा।
फ़िलहाल सऊदी सरकार ने इन देशो से घरेलू कामगारों को बहाल करने की अनुमति दी है Pफिलीपींस, नाइजर , इंडिया , पाकिस्तान , बांग्लादेश , श्री लंका , वियतनाम , मॉरिटानिया , यूगांडा , इरीट्रिया , साउथ अफ्रीका , मेडागास्कर , उज़्बेकिस्तान , कंबोडिया , माली और केन्या।