शारजाह में रहने वाले एक 15 वर्षीय भारतीय किशोर के माता-पिता ने अपने बेटे को ढूंढ़ने के लिए एमर्जेन्सी अपील जारी की है। दिल्ली प्राइवेट स्कूल, शारजाह के कक्षा 10 के छात्र अनव सेठ 16 मार्च की दोपहर से लापता हैं।
अनव के पिता मोहित सेठ के मुताबिक, अनव बुधवार को लंच टाइम के बाद घर से निकला था। शारजाह के अल तावुन इलाके में उनके घर की लॉबी के सीसीटीवी फुटेज में अनव को बुधवार दोपहर अपने घर से निकलते हुए दिखाया गया है।
उसके पिता ने कहा कि अनव ने घर से निकलते समय काली जैकेट, काली जींस और काले रंग का बैग पहना हुआ था। “वह पाँच फुट सात का है, उसका रंग गोरा है, और वह मध्यम आकार का है। उसके कुछ दोस्त उसे अनी कहते हैं, ”सेठ ने खलीज टाइम्स को बताया।
अनव के पिता ने बताया की उसकी बहन और मम्मी लंच के बाद सो गयी थी जब वह उठी तो उन्होंने एक नोट पढ़ा जिसमे लिखा था I am sorry, I am not the son you deserve’. उसके बाद से वो अपने बेटे को ढूंढ़ने की मुहीम में लगे है।