पाकिस्तान का हाल का ही एक मामला बहुत ज़्यादा चर्चा में है जिसमे एक पिता ने अपनी 7 दिन की बेटी को गो’ली मार दी अब पाकिस्तान पुलि’स ने गुरुवार को ह’त्या करने के संदेह में पिता को गिर’फ्तार कर लिया, बच्ची को मा’रने का कारण ये था की वो चाहता था उसे बेटा हो इस वजह से लोगो में बहुत ज़्यादा गु’स्सा भर गया है
मध्य शहर मियांवाली में पुलि’स ने कहा कि जन्नत नाम की बच्ची, जिसका मतलब स्वर्ग होता है उसकी ह’त्या उसके पिता ने गो’ली मार’कर कर दी।
पुलिस अधिकारी इनाम-उर-रहमान ने एक बयान में कहा कि संदि’ग्ध को पास के एक जिले से गिर’फ्तार किया गया।
ह्यूमन राइट्स ग्रप्स का कहना है कि पाकिस्तान में कई कारणों से लड़कियों और महिलाओं के ऊपर अत्या’चार होते है और उन्हें हिं’सा का सामना करना पड़ता है।