सऊदी अरब तेजी से बदल रहा है और इसी के चलते सऊदी में सऊदीकरण बहुत जल्दी अपना जोर पकड़ने वाला है हाल ही में सऊदी ह्यूमन रिसोर्स एंड सोशल डेवलपमेंट मंत्री अहमद सुलेमान अल राजहि ने बताया कि अब सऊदी में कई सारे सेक्टर्स में सऊदीकरण होने वाला है।
सऊदीकरण का मतलब यह है कि कुछ स्पेसिफिक पद जिनमे से ज़्यादातर बड़े पद है उनमे सिर्फ सऊदी लोगों को ही नौकरियां दी जाएंगी और प्रवासियों को इस में एंट्री नहीं मिलेगी इसके साथ ही मिनिस्ट्री का कहना है कि इस तरह का फैसला इसलिए लिया जा रहा है ताकि सऊदी लोग ही बड़े पद पर रहे आगे उन्होंने कहा सऊदीकरण का मतलब ही यही है की उच्च पदों पर सऊदी लोगों को जॉब देना।
इन पदों में ब्रांच मैनेजर, डिपार्टमेंट मैनेजर, डिपार्टमेंट सुपरवाइजर, ब्रांच मैनेजर, एकाउंटिंग सुपरवाइजर, कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट इनको सऊदीकरण किया जा रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप सऊदी में कोई हायर पोस्ट के लिए जॉब अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इलेजिबल नहीं होंगे इसके।
इतना ही नहीं एंटरटेनमेंट सेक्टर में सिर्फ सऊदी लोगो को ही लिया जाएगा अब अगर इन पदों पर प्रवासी काम कर रहे हैं उन्हें वहां से हटाया जाएगा और सिर्फ सऊदी को ही वहां रखा जाएग।