श्रीलंका में हालात बढ़ से बद्द्तर होते जा रहे है आर्थिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में पेट्रोल खत्म हो गया है इसी को लेकर प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि उनके देश में महज एक दिन का ही पेट्रोल का स्टॉक बचा है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में ये बात कही है.
प्रधानमंत्री ने कहा, “फिलहाल, हमारे पास केवल एक दिन के लिए पेट्रोल का स्टॉक है। अगले कुछ महीने हमारे जीवन के सबसे कठिन महीने होंगे।”
“हमें कुछ बलिदान करने होंगे और इस अवधि की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि भारतीय क्रेडिट लाइन का उपयोग करते हुए पेट्रोल के दो और डीजल के दो शिपमेंट अगले कुछ दिनों में राहत दे सकते हैं, लेकिन देश भी 14 आवश्यक दवाओं की कमी का भी देश सामना कर रहा है।
बताते चले की इस संकट में लोगो ने राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे और उनके परिवार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रद’र्शन किया, जिसका समापन पिछले हफ्ते उनके बड़े भाई महिंदा के प्रधान मंत्री के रूप में सरकारी समर्थकों और प्रदर्शन’कारियों के बीच लड़ा’ई के बाद हुआ, जिसमें नौ लोग मा’रे गए और 300 घाय’ल हो गए।