ओमान निकाली 400 नौकरियाँ, भारतीय प्रवासी भी कर सकते है आवेदन

0
877

अरब में नौकरी करने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए एक बेहद खुशखबरी है अगर आप चाहते हैं कि आप खाड़ी देशों में नौकरी करें तो ओमान आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है इन दिनों ओमान में 400 जॉब वैकेंसी खुली गई हैं जिनमें भारतीय प्रवासी भी आवेदन कर सकते हैं।

ओमान में शाही आदेश के तहत श्रम मंत्रालय ने बताया है कि ओमान के North Al Batinah Governorate में करीब 400 जॉब वकनसी मौजूद है। मंत्रालय ने जॉब वेकैंसी का यह पांचवां पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के अनुसार प्राइवेट संस्थानों में 440 नौकरी के पद उपलब्ध है।

विज्ञापन

श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि इसमें कई तरह के पदों पर वेकेंसी मौजूद है। उम्मीदवार मंत्रालय की website www.mol.gov.om के जरिए इस बाबत और जानकारी ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने पसंद अनुसार आवेदन दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here