रियाद : भारत में चुनावों से ठीक पहले खड़े किये गये हिजाब विवाद की धमक अब अंतर्राष्ट्रीय मंचों से भी सुनाई पड़ रही है. इस मामले में अब इस्लामिक देशों का संगठन OIC भी कूद पड़ा है.
OIC ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है भारत में मुस्लिम महिलाओं को लेकर धर्म संसद. ऑनलाइन निशाना बनाया जाना हिजाब विवाद के कारण जो ख़बरें आ रही है वो चिंताजनक है. इन मामलों पर अपील करते हुए संगठन के महासचिव हुसैन इब्राहीम ताहिर ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है की ऐसे मामलों को लेकर ज़रुरी कदम उठायें जाएँ.
ओआईसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में ‘हिंदुत्व’ समर्थकों की ओर से मुसलमानों के नरसंहार, सोशल मीडिया साइटों पर मुस्लिम महिलाओं, साथ ही कर्नाटक में मुसलमान के उत्पीड़न की घटनाओं का आह्वान किया है. ” इसने छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
आपको बताते चलने की इससे पहले पाकिस्तान और अमेरिका भी हिजाब विवाद पर टिप्पणी कर चुके हैं। अपने ट्वीट में OIC ने कहा की “इस्लामिक सहयोग संगठन (#OIC) का महासचिव उत्तराखंड राज्य में #हरिद्वार में #हिंदुत्व के समर्थकों द्वारा #मुसलमानों के #नरसंहार के लिए हाल ही में सार्वजनिक आह्वान पर गहरी चिंता व्यक्त करता है… ”
The General Secretariat of the Organization of Islamic Cooperation (#OIC) expresses deep concern over recent public calls for #genocide of #Muslims by the ‘#Hindutva’ proponents in #Haridwar in the State of #Uttarakhand… pic.twitter.com/9Qh7VVe9dl
— OIC (@OIC_OCI) February 14, 2022
…and reported incidents of harassment of #Muslim #women on social media sites as well as banning of Muslim girl students from wearing #hijab in the State of #Karnataka.
— OIC (@OIC_OCI) February 14, 2022