सऊदी में रमजान की तैयारियां जोरों पर है रमजान को शुरू होने में बमुश्किल एक हफ्ता बचा है इसी के चलते इन तैयारियों के बीच सऊदी सरकार ने कई नियम भी लागू किए हैं.
अब मिनिस्ट्री ऑफ़ इस्लामिक अफेयर्स सऊदी अरेबिया ने एक नया नियम जाती किया है जिसके तहत अब मस्जिदों में लगे आउटडोर स्पीकर सिर्फ इकामा या अजान के वक़्त की काम में लाये जाएंगे.
इसके अलावा इनका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा इसके आगे उन्होंने कहा कि मस्जिद में किसी भी तरह का कैमरा यूज़ नहीं किया जाएगा खासकर उस वक्त जब प्रेयर हो रही हो इसके साथ ही मिनिस्ट्री ने इस बात की भी मनादि की है की किसी भी तरह से प्रेयर का लाइव प्रसारण करना मना है।
अगर आप प्रेयर में शामिल है तो उसका लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते हैं इसके साथ ही इन नियमों का पालन करना जरूरी बताया गया है सऊदी अरब ने अब इफ्तार पार्टी को भी लेकर कई तरह के नियम जारी किए हैं जैसे अगर आप इफ्तार कराना चाहते हैं इसके लिए आपको परमिट लेना बहुत जरूरी है और मस्जिद के इमाम से आपको समन्वय भी रखना होगा।