मस्जिदल नबवी में रावदा शरीफ की यात्रा और प्रवेश को 28 अप्रैल (रमजान 27) से 3 मई (शॉवल 2) तक छह दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह दो पाक मस्जिदों के मामलों के लिए जनरल प्रेसीडेंसी के तहत मस्जिदल नबी के मामलों की एजेंसी द्वारा घोषित किया गया था। यानी आज से अगर आप रावदा शरीफ का ज़ियारत करना चाहते है तो आज से आप वहा नहीं जा सकेंगे।
एजेंसी ने इसके लिए मस्जिदल नबवी में तरावीह की ख़ासरमज़ान की रात की नमाज़ और क़ियाम अल्लैल के पाक महीने के आखरी दिनों के साथ-साथ ईद अल-फ़ितर की नमाज़ के लिए आने वाले लोगों और ज़ायरीन की बहुत ज़्यादा भीड़ के चलते लिया गया है क्योकि इन दिनों मस्जिदल नबवी और ग्रैंड मस्जिद में तादाद में भीड़ आती है जिसके चलते प्रेसीडेन्सी ने उपासको की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया है।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया कि यह कदम विज़िटर्स और ज़ायरीनों की सुरक्षा, सहजता और आराम सुनिश्चित करने के उपायों का हिस्सा है।
इस बार रमज़ान में तादाद भीड़ आयी है इसका कारण ये है की दो साल सही से लोग उमराह और हज पर नहीं जा पाए थे लेकिन अब गाइडलाइन्स कम होने के कारण इस बार लाखो की तादाद में रमजान में भीड़ आयी है।