कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा देखने को मिल रहा है. पुर्तगाल राउंड-16 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अब उसकी नज़र वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने पर है. इस बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो फ्रेंचाइजी फुटबॉल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक ऐसी डील का ऑफर मिला है जो ऐतिहासिक है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब के एक क्लब की तरफ से उनके साथ जुड़ने का ऑफर मिला है. यह ऑफर साल 2023 से 2025 तक के लिए है. सऊदी अरब के क्लब Al Nassr ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हर सीजन के लिए 200 मिलियन यूरो देने का वादा किया है, यानी 3 साल के लिए 600 मिलियन यूरो दिए जाएंगे. यह पूरी डील
भारतीय रुपये अनुसार करीब 4 हज़ार करोड़ से अधिक की है.
हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कहने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी एक तरह से फ्री हैं. यही कारण है कि माना जा रहा है कि वह इस ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं, हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को करीब 26 मिलियन यूरो सालाना मिल रहे थे, जबकि सऊदी अरब के क्लब ने इससे 5 गुना अधिक सैलरी ऑफर की है. स्थानीय रिपोर्ट्स ने दावा किया है अभी रोनाल्डो का फोकस सिर्फ वर्ल्ड कप पर है, वह उसके बाद ही कुछ विचार करेंगे.