दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर जहाँ तमाम सरकारें अपना अपना सीना ठोक रही हैं और बता रही है की कितने कम समय में उन्होंने देश की बड़ी आबादी को वैक्सीन लगा दी, वहीँ कुछ लोग ऐसे है जो वैक्सीन को लेकर अलग ही राय रखतें हैं.
आपको बतातें चलें की वैक्सीन ना लगवाने को लेकर कनाडा में आजकल ट्रक ड्राईवरों ने हड़ताल कर रखी है जो की किसी भी तरह के वैक्सीनेशन के खिलाफ हैं.
वहीँ दूसरी तरफ विश्व के टेनिस नंबर १ खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic ) ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी स्थिति में कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) नहीं लगवाएंगे और इतना ही नहीं अपने इस फैसले के लिए वो हर संभव कीमत देने को तैयार हैं अगर उन्हें भविष्य में होने वाले किसी भी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने दिया जाए तो भी वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.
क्यों कर रहें हैं विरोध ?
टेनिस के नंबर वन खिलाडी का कहना है की वो वैक्सीन के विरोध में नहीं है लेकिन यह व्यक्तिगत फैसला होना चाहिए, वो इस बात के खिलाफ हैं की वैक्सीन ज़बरदस्ती थोपी जा रही है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने फैसले के लिए भविष्य में विंबलडन और फ्रेंच ओपन जैसे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का त्याग करने को भी तैयार हैं? तो जोकोविच का जवाब ‘हां’ था. उन्होंने कहा, ‘अगर इसकी यही कीमत है तो मैं जरूर चुकाऊंगा.’
नहीं लिया टूर्नामेंट में हिस्सा ?
आपको बतातें चलें की पिछले महीने जोकोविच ने अपनी इस हठ के चलते ऑस्ट्रेलियाई ें ओपन में भाग नहीं लिया था. वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में घुसने तक की अनुमति नहीं दी गई थी. इस मामले पर अब जब जोकोविच ने बीबीसी को इंटरव्यू दिया तो उन्होंने बताया, ‘मैं कभी वैक्सीन के विरोध में नहीं रहा. लेकिन मैं उस स्वतंत्रता को समर्थन देता हूं जिसमें आप यह तय करें कि आपको कोई चीज अपने शरीर में डलवाना है या नहीं.’