नयी दिल्ली – भारत के कर्नाटक में चुनावों के ऐन मौके पर छिड़ा हिजाब विवाद काफी राज्यों में फ़ैल गया है तथा इसकी सुनवाई कर्नाटक हाई कोर्ट में लंबित है. जहाँ हिजाबी छात्राओं को हिजाब के साथ कक्षा में भीतर जाने से रोका जा रहा है वहीँ Nike की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमे एक सन्देश के साथ हिजाबी महिला फोटो लगी है.
Nike Women ने यह फोटो फरवरी 2019 में शेयर की थी तथा उस समय भी इसे काफी प्रसिधी मिली थी. इस फोटो में एक महिला हिजाब में स्पोर्ट्स यूनिफार्म पहने खड़ी है तथा फोटो पर एक कैप्शन लिखा है “Dont change for the rule, change the rule”. नियमों के लिए खुद को मत बादलों, नियम ही बदल दो”.
आपको बताते चलें की इस फोटो में जो महिला हिजाब पहने खड़ी है इनका नाम है ज़ायेना बॉक्सर, फोटो को शेयर करते हुए Nike लिखता है की “इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने नियमों को फिर से लिखा, जिससे महिलाओं को हर जगह हिजाब में बॉक्सिंग करने की अनुमति मिली। @zeina.boxer और दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक बड़ी जीत।“
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फोटो क्रेडिट – Nike women तथा Zeina बॉक्सर
वहीँ एक दूसरी फोटो में भी Nike women लिखता है जिसमे चार मुस्लिम महिलाएं खड़ी है, उन सभी चारों महिलाओं ने स्विम सूट पहना हुआ है. तथा सबके सर पर हिजाब ढका हुआ है. Nike लिखता है की “मुझे लगता है कि इस स्विमिंग सूट के लिए बहुत सी महिलाएं उत्साहित होंगी। यह सिर्फ मुस्लिम महिलाएओ के लिए नहीं है बहुत सी महिलाएं मॉडेस्ट भी होती हैं।”
View this post on Instagram