संयुक्त अरब अमीरात में फुल टाइम प्रवासी कर्मचारियों के लिए नए नियम जारी किए गये हैं यूएई में फुल टाइम प्रवासी कर्मचारियों के लिए दिए गए नियमों का जानना जरूरी है।
अगर आप बाहर से यूएई में घरेलू कामगार की नौकरी करने आ रहे हैं तो आपको अपने देश से प्रस्थान से पहले MoHRE के द्वारा मान्यता प्राप्त ऑफर लेटर लेना जरूरी होगा। इसके अलावा काम ज्वाइन करने पर समय पर पेमेंट, साप्ताहिक छुट्टी, प्रतिदिन 12 घंटे आराम जिसमे 8 घंटे लगातार आराम होना चाहिए।
विज्ञापन
यूएई स्कूलों साथ ही हरेक साल 30 दिन का फूली पेड लीव, दो साल पर Round trip air-tickets, अच्छा कपड़ा और अच्छा खाना। कामगार के पास हमेशा आईडी और पासपोर्ट होना चाहिए। कामगार के साथ किसी तरह की बद’सलू’की भी कानूनन जु’र्म है।