रमजान के आगमन पर दुनियाभर से बहुत सरे खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते है जिसके बाद लोगो का ईमान ताज़ा हो जाता है और लोग का दिल ईमान से भर जाता है ऐसा ही एक नज़ारा पिछले फ्राइडे की नमाज़ के वक़्त इंडोनेशिया में देखने को मिला जिसके बाद इसकी सारी पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो गयी।
दरअसल ये पिक्चर्स मेदान, इंडोनेशिया से सामने आ रही है ये एक बेहद खूबसूरत नज़ारा है जहा इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत के मेदान में रमज़ान के पाक महीने के में हज़ारों अर-रौदतुल हसनाह इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल के छात्र शुक्रवार की नमाज़ अदा करते हुए और क़ुरान पाक पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये एक तरह का दुर्लभ नज़ारा है जो रोज़ देखने को नहीं मिलता है।
इन छात्रों की संख्या हज़ारो में है जो रख कर जुमे की नमाज़ अदा कर रहे है इनके इस तरह से एक साथ नमाज़ पढ़ने के बाद ये तस्वीरें वायरल हुई है और ऐसा नज़ारा सिर्फ रमज़ान करीम के आने पर ही देखने को मिलता है रमजान के आते ही इस इस बोर्डिंग स्कूल के छात्र एक साथ नमाज़ में खड़े नज़र आ रहे है जिसे देखकर हर मुसलमान का दिल ख़ुशी से भर जाता है।
इतना ही नहीं नमाज़ मुक्कम्मल होने के बाद ये हज़ारो की तादाद में छात्र क़ुरान पाक को पढ़ते हुए भी नज़र आ रहे है ये तस्वीरें जो वायरल हुई है हम आपके लिए लाये है आप इन्हे देख कर यकीनन खुश होंगे और आपके मुँह से निकलेगा “माशाअल्लाह”. ये नज़ारा पिछले जुमा 8 अप्रैल को सामने आया.