RIYADH — हज करने आ रहे लोगो के लिए सऊदी अरब में चल रहे मौसम से भली-भांति परिचित हो। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने कहा है कि सऊदी अरब के कुछ क्षेत्रों में बुधवार से शनिवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा The National Center of Meteorology (NCM) यानी कि राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आंधी तूफ़ान की भी सम्भावना का ज़िक्र किया है।
मौसम का असर पूर्वी प्रांत के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ शुरू होगा, जिसमें अल-बता बंदरगाह, खाली क्वार्टर रेगिस्तान, साथ ही वादी अल-दावासिर में रियाद क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से शामिल हैं जहाँ पर काले बादलो के साथ आंधी तूफ़ान और बारिश की भारी संभावनाए बताई गयी है।
उनका कहना है कि गुरुवार से शुरू होकर, नज़रान, असिर और जज़ान के क्षेत्रों को शामिल करने के लिए बारिश का विस्तार होगा। एनसीएम ने कहा, यह दर्शाता है कि बारिश मध्यम से भारी होगी जो की आंधी-तूफ़ान भी अपने साथ लेकर आएगी।
साथ ही मौसम एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को अल-बहा और मक्का के क्षेत्रों में भी बारिश और आंध-तूफ़ान होने की काफी संभावना है।