यूक्रेन में म’रे भारतीय छात्र एमबीबीएस छात्र नवीन शेखरप्पा के श’व को भारत लाने के लिए उनके परिजनों ने प्राइम मिनिस्टर मोदी जी से गुहार की थी की नवीन का श’व हरहाल में देश वापस लाया जाए अब इस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कर्नाटक सरकार को सूचित किया है कि यूक्रेन में मा’रे गए भारतीय छात्र नवीन का श’व देश लाया जाएगा . कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने इसकी जानकारी दी.
सीएम बोम्मई ने समचार एजेंसी ANI को बताया कि फ़िलहाल नवीन के श’व को यूक्रेन के मुर्दा घर में रखा गया है लेकिन अब इसे जल्द ही भारत लाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमें बताया है कि नवीन के श’व को लेप लगाकर यूक्रेन के मु’र्दा घर में रखा गया है. हमला रुकने के बाद उनका श’व भारत लाया जाएगा.”
इससे पहले पिछले शनिवार को सीएम ने नवीन शेखरप्पा के परिवार को 25 लाख़ रुपये का चेक भी दिया था और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया था.
नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के हावेरी ज़िले का रहने वाला था 21 साल के शेखरप्पा खारकीएव में मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे और खाना खरीदते समय रूसी हम’ले की चपेट में आने के बाद उनकी मौ’त हो गयी थी