आजकल की महिलाएं सशक्त है और वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं इसके साथ ही मुस्लिम महिलाएं भी तेजी से हर फील्ड में अपनी धाक जमा रही है अभी हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ था दरअसल ऑस्ट्रेलिया में बनी नई सरकार ने अपने मंत्रियों की टोली में 13 महिला मंत्रियों को जगह दी है।
जिसके साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की नई सरकार में बुधवार को पहली मुस्लिम महिला समेत 13 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली 13 महिलाओं में एक मुस्लिम महिला भी शामिल है जो पहली मुस्लिम मंत्री के रूप में अपना पद ग्रहण कर रही है।
इसी के चलते गवर्नर जनरल डेविड हर्ले द्वारा राजधानी कैनबरा में आयोजित एक सेरिमनी में नए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इन सारे मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है लेबर पार्टी की चुनावी जीत के 11 दिन के बाद इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया है
Australia’s new government has a record 13 women, including the first female Muslim to serve in the role. Prime Minister Anthony Albanese vows to lead an inclusive government that’s “diverse as Australia itself.” https://t.co/rLfyTumtxj
— The Associated Press (@AP) June 1, 2022
इसी के चलते अल्बनीज ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें ‘‘एक समावेशी सरकार का नेतृत्व करने पर गर्व है जो ऑस्ट्रेलिया की तरह ही विविधतापूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी नए लेबर (पार्टी के) सदस्यों का स्वागत है।’’ ऐनी एली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला मुस्लिम मंत्री के रूप में शपथ ली।
ऐनी एली को युवा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही एद ह्यूसिक एक और मुस्लिम मंत्री हैं, जिन्हें अल्बनीज़ सरकार में उद्योग मंत्री के रूप में चुना गया है. वेस्टर्न सिडनी से लेबर पार्टी के सांसद रहे एद ह्यूसिक ने क़ुरान पाक के साथ मंत्री पद की शपथ ली. एद ह्यूदिक भी ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे मुस्लिम पुरुष बन गए है जिन्हे मंत्री के रूप में नियुक्ति दी गयी है.
जिसके बाद दोनों मुस्लिम नेताओ को लोगो ने बधाई दी है और ऑस्ट्रेलिया फेडरेशन ऑफ इस्लामिक काउंसिल के अध्यक्ष रातेब जनीद ने दोनों मंत्रियों को पत्र लिखकर बधाई दी है।