मुस्कान_शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया भर में देश नाम रौशन कर दिया।
मुस्कान शेख मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के छोटे से गांव मझेरा की रहने वाली हैं. उनके पिता दारा मोहम्मद पोल्ट्री फार्म व्यवसाई हैं. अपनी बेटी के साथ दारा मोहम्मद ने पूरी मेहनत की और ना केवल खुद उनके प्रशिक्षक बने बल्कि देशभर में जहां भी मुस्कान खेलती हैं,वह वहां मौजूद रहते हैं.
विज्ञापन
मुस्कान शेख की न्यूजीलैंड की सफलता ने ना केवल शिवपुरी और मध्य प्रदेश बल्कि पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा दिया है.वह 64 किलो कैटेगरी में खेलती है।