मंगलवार को स्पेन पर शानदार जीत के बाद मोरोक्को की टीम ने फ़लस्तीन के झंडे के साथ जश्न मनाते देखे गए. उनके इस जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.
पिछले हफ़्ते ग्रुप स्टेज में कनाडा के ख़िलाफ़ जीत के बाद भी मोरोक्को के खिलाड़ी फ़लस्तीन के खिलाड़ी के साथ देखे गए थे.
विज्ञापन
वर्ल्ड कप के होस्ट क़तर के इसराइल के साथ किसी तरह के रिश्ते नहीं हैं और वो फ़लस्तीन को देश का दर्जा देने के पक्ष में रहा है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी की मुताबिक क़तर, जिसकी आबादी 29 लाख है, वहां क़रीब ढाई लाख फ़लस्तीनी रहते हैं.
फ़ीफ़ा के नियम के तहत बैनर, झंडे और फ़्लायर जिन्हें “राजनीतिक, आक्रामक और भेदभावपूर्ण प्रकृति” का माना जाता है, उनका प्रदर्शनल प्रतिबंधित है.