उमराह करने गए ज़ायरीनों के लिए हर तरह की सेवा में सऊदी अरब कोई भी कसार नहीं छोड़ रहा है इसी के चलते मक्का स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों, प्राथमिक चिकित्सा देखभाल केंद्रों और मक्का में स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से उमराह करने वालों के ज़ायरीनों की देखभाल की जा रही है और उनका लगातार चेकअप किया जा रहा है जिससे उन्हें किसी तरह से स्वास्थ को लेकर दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
मक्का स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता, हमद बिन फैहान ने कहा कि विभाग चौबीसों घंटे उमराह करने वालों के लिए स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए एक योजना लागू की गयी है।
इस बीच, दो पवित्र मस्जिदों के मामलों के लिए जनरल प्रेसीडेंसी ने शुक्रवार को उमराह के ज़ायरीनों और ग्रैंड मस्जिद के विज़िटर्स को लगभग (7,000) छाते बांटे जिससे वो धूप से बच सके और इसके साथ ही उन्हें किसी तरह से गर्मी से बचाया जा सके।
इस पहल का नाम “योर अम्ब्रेला इज इन योर हैंड्स” रखा गया है जो उमराह करने वालों को तवाफ के दौरान और उपासकों की सेवा करने वाले कर्मचारियों को सूरज की गर्मी से बचाने के लिए शुरू की गयी थी।