मेहनत और लगन की मिसाल बनी राजमिस्त्री की बेटी मुस्कान अंसारी, अमेरिकी कॉलेज में जीती 100 फीसदी स्कॉलरशिप

0
1237

मेहनत और लगन दो ऐसी चाबी है जिनसे सफलता का दरवाज़ा खुलना जायज़ है. इसी परिभाषा को सच करती सामने आई है एक राजमिस्त्री की बेटी मुस्कान अंसारी. मुस्कान ने अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका के बोस्टन कॉलेज में 100 फीसदी स्कालरशिप प्राप्त की है. बता दें की मुस्कान उत्तर प्रदेश के मुज्ज़फरनगर की रहने वाली 18 साल की लड़की है जिसने अपनी मेहनत और लगन से पूरे देश के लिए मिसाल कायम की है.

आपको बता दें कि मुस्कान के पिता अयूब अंसारी राजमिस्त्री का काम करते हैं और वह सात बच्चो के पिता है. मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे के पीरपुरा मोहल्ले की रहने वाली मुस्कान अंसारी ने यह उपलब्धि हासिल की है और पिता बेटी की इस बड़ी सफलता से गद-गद हो उठे है. मुस्कान के पिता को हमेशा अपनी बेटी पर भरोसा था कि वह कुछ बड़ा करेगी। उसने पिता की उम्मीदों को पूरा किया।

विज्ञापन

मुस्कान की उम्र 18 साल है और अभी वह बुलंदशहर के विद्या ज्ञान स्कूल में पढ़ाई कर रही है। वर्ष 2014 में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उसका यहां दाखिला हुआ था। विद्या ज्ञान स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही, कम आय वाले परिवारों के बच्चों के अन्य खर्चों का भार भी स्कूल प्रशासन की ओर से ही उठाया जाता है। अभी वह 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रही है। दसवीं की परीक्षा में मुस्कान ने 97 फीसदी अंक हासिल किए थे।

मुस्कान का चयन मैसाचुसेट्स के बाबसन कॉलेज में हुआ है। कॉलेज ने उसे उच्च शिक्षा के लिए 100 फीसदी स्कॉलरशिप ऑफर की है। अब वह इस संस्थान में इंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई करेग। मुस्कान ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के तहत कॉलेज के ग्लोबल स्कॉलर में से एक होगी। मुस्कान ने इस उपलब्धि पर कहा कि इसके पीछे मेरे माता-पिता और शिक्षकों का योगदान है। मेरे माता-पिता बहुत सहायक हैं और हमेशा मुझे बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करना सिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here