दुबई में 3 दिनों के लिए महा सेल आने वाली है जिसमें 90% तक छूट मिलने की बात कही गई है अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बेहतरीन सेल का लाभ कैसे उठाया जा सकता है तो आज हम आपको बताएंगे की इसका लाभ आपको कैसे मिलेगा। यह सेल सिर्फ 27 मई से 29 मई यानी की तीन दिन के लिए चलेगी इसके साथ ही दुबई के फेमस मॉल्स में इस सेल का लोग जाकर के लाभ उठा सकेंगे।
दरअसल ये सेल दुबई फेस्टिवल्स एंड रिटेल एस्टाब्लिशमेंट (DFRE) के द्वारा तीन दिवसीय सुपर सेल की तारीखों की जानकारी मिली है और ये सेल दुबई के शॉपिंग माल्स और इसके साथ ही कुछ फेमस आउटलेट्स पर चलेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, द्वि-वार्षिक कार्यक्रम शहर भर में लाइफस्टाइल, ब्यूटी, फैशिओं और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ और कई चीज़ो पर प्रवासियों वा निवासियों और प्रवासियों को 90 प्रतिशत तक की बचत प्रदान करेगा। इस बेहतरीन ऑफर से लेकर कैश बैक प्रमोशन और वलुएअबल पुरस्कारों तक, दुकानदारों को अपने पसंदीदा ब्रांड्स जैसे बनाना रिपब्लिक, केल्विन क्लेन, हरमन हाउस और कार्ल लेगरफेल्ड पर बेहतरीन लाभ उठाने का मौक़ा मिलेगा।
ये सेल दुबई के सभी प्रमुख शॉपिंग मॉल में होगा, जिनमे ये मॉल्स शामिल है : मॉल ऑफ द एमिरेट्स, सिटी सेंटर डीरा, सिटी सेंटर मिर्डिफ, सिटी सेंटर अल शिंदाघा, सिटी सेंटर मे’आइसेम, माई सिटी सेंटर एएल बरशा, द दुबई मॉल, दुबई मरीना मॉल, दुबई हिल्स मॉल, मर्काटो, टाउन सेंटर जुमेराह, इब्न बतूता, ड्रैगन मार्ट 1 और 2, सर्कल मॉल, द पोइंटे, नखील मॉल और डीआईएफसी में गेट एवेन्यू। वहीं स्टोर ग्राहकों को स्किनकेयर, मेकअप, फ्रेगरेंस पर 75 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं।
वही सबसे कमाल की बात ये है की अगर आप अपने घर को पूरी तरह से बदलना चाहते है तो इसके लिए दुबई के कुछ सबसे पसंदीदा होम फर्निशिंग स्टोर डेन्यूब होम, डवेल, होम्स आर अस, सिंपल किचन और थिंक किचन सहित अपने स्टोर पर 90 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं