सऊदी अरब के किंग सलमान ने यूक्रेन के उन लोगों को एक करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजने का आदेश दिया है जो युद्ध के दौरान पास के देशों में शरण लेने के लिए अपना देश छोड़ कर चले गए थे।
सऊदी प्रेस एजेंसी पर दिए गए बयान में कहा गया है कि यूक्रेन, विशेष रूप से पोलैंड से आये शरणार्थियों के लिए चिकित्सा और आश्रय सहायता पोलिश सरकार और संयुक्त राष्ट्र संगठनों की मदद से वितरित की जाएगी।
रॉयल कोर्ट के सलाहकार डॉ. अब्दुल्ला बिन अब्दुलअज़ीज़ अल-रबिया ने समाचार एजेंसी को बताया कि सऊदी किंग का योगदान दुनिया भर में मदद की ज़रूरत वाले लोगों के साथ खड़े होने और उनकी पीड़ा को कम करने के लिए किंगडम के मानवीय प्रयासों को बढ़ावा देने है।
सऊदी किंग हमेशा ही मदद के लिए आगे खड़े रहते है और कोशिश करते है की वो लोगो की परेशानी को कम कर सके अभी हाल ही में यमन की मदद के लिए सऊदी किंग ने कदम उठाया है इसके साथ ही रमजान में कई तरह के मील्स और इफ्तार प्रोग्राम्स चला कर भी लोगो की मदद को आगे आये है।
सऊदी की इन कोशिशों और कार्यो के चलते दुनियाभर में किंग सलमान और सऊदी सरकार की तारीफ करते नहीं थकते है।