KBC के प्रचार वीडियो ने उड़ाई 2000 के नोट में चिप होने की खिल्ली

0
1239

KAUN BANEGA CROREPATI यानी (kbc) के प्रचार वीडियो और ADS तो आप सभी टेलीविज़न और मोबाइल फ़ोन पर लगातार देख रहे होंगे. और भारत के कुछ मशहूर न्यूज़ चैनल झूठी खबरों से भी आप वाकिफ होंगे. अभी कुछ समय पहले ही आज तक के कुछ एंकर द्वारा 2000 के नोट में चिप पाए जाने का यह दावा किया गया था जिससे देशभर में उनकी काफी मज़ाक भी उड़ाई गई थी. वहीं kbc के एक ऐड में आपने देखा होगा जब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को ‘गुड्डी’ नाम के एक गेस्ट से सवाल करते देखा जा सकता है। सवाल था ‘निम्न में से किसके पास GPS तकनीक है?

ए) टाइपराइटर, बी) टेलीविजन, सी) सैटेलाइट ) रुपये और डी 2000 का नोट’

विज्ञापन

सवाल सुनते ही गुड्डी के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उसने बिना सोचे समझे एकदम से ‘डी’ आप्शन 2000 के नोट को चूज़ किया. जब बच्चन ने उनसे पूछा, “क्या आप निश्चित हैं?”, उन्होंने जवाब दिया, “सिर्फ मैं ही नहीं, पूरा भारत इस बारे में निश्चित है”। बच्चन द्वारा यह घोषणा करने के बाद भी कि उत्तर गलत है और सही विकल्प सैटेलाइट है, उन्होंने पूछा, “क्या आप मुझसे मज़ाक कर रहे हैं”।

इसका जवाब देते हुए, बच्चन ने कहा, “मज़ाक वह था जिसे आपने सच के रूप में लिया था”। इस जवाब पर कंटेस्टेंट ने कहा, ‘लेकिन सर, न्यूज में यही कहा है। तो, यह उनकी गलती है, है ना?”. वीडियो के अंत में, वह दर्शकों को ज्ञान पर विश्वास करने से पहले एक तथ्य-जांच करने के महत्व को समझाते हुए देखा जा सकता है।

आपको बताते चलें की जब 2000 रुपए के नोट चलन में लाये गये थे तब एक न्यूज़ एंकर का विडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे वो यह बोलती हुई नज़र आ रही थी की 2000 रुपए के नोट में माइक्रोचिप लगी हुई है, अगर किसी ने black मनी छुपायी तो चिप सिग्नल दे देगी. काफी लोगो ने उस समय इस बात पर यकीन कर लिया था लेकिन बाद में यह जानकारी झूठी साबित हुई और उस एंकर को काफी आजतक उस विडियो को लेकर याद किया जाता है.


इसके बाद लोगो की इस पर जमकर प्रतिक्रिया देखी जा सकती है. लोग अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ कर रहे है इस वीडियो में सच्चाई पर सन्देश देने के कारण और न्यूज़ चैनल्स की जमकर आलोचना की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here