सोशल मीडिया पर एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें दिखाया गया है की एअरपोर्ट पर कुछ मुस्लिम लोग अपने सामान के साथ आ रहे हैं वहीँ कुछ हिन्दू उनके स्वागत में बाहर खड़े हुए हैं जिन्होंने गुलाब के फूल और एक व्यक्ति ने हाथ में आरती की थाली पकड़ी हुई है.
बताया जा रहा है की श्रीनगर एअरपोर्ट से बाहर आने वाले हाजी हैं जो की सऊदी अरब से हज करके वापस आ रहे हैं, उनके स्वागत में कश्मीरी पंडित लोग हाथों में गुलाब का फूल लेकर खड़ें है तथा नात पढ़ हैं.
यह विडियो ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने एयरपोर्ट के बाहर ‘नात’ पढ़ी गयी और हजयात्रियों को हज से लौटने पर बधाई दी. वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि पुरुषों का एक समूह खुशी-खुशी एक स्वर में गाना गा रहा है और एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले लोगों का स्वागत कर रहा है.
अंसारी अखिलेश यादव के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से यूपी के मऊ सदर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
अंसारी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही उसके साथ लिखा, “हज करके लौटे हाजी लोग श्रीनगर एयरपोर्ट से निकले तो कश्मीरी पंडित भाईयों ने नात पढ़ते हुए आरती उतारकर स्वागत किया और मुबारकबाद दी. इस मुहब्बत को राजनीति की नजर ना लगे.”
हज करके लौटे हाजी लोग श्रीनगर एयरपोर्ट से निकले तो कश्मीरी पंडित भाईयों ने नात पढ़ते हुए आरती उतार कर उनका स्वागत किया और मुबारकबाद दी।
इस मुहब्बत को राजनीति की नज़र ना लगे। pic.twitter.com/Oo338QsrlV— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) July 16, 2022
वर्ल्ड न्यूज़ अरेबिया इस विडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
English Translation
A video is becoming fiercely viral on social media, in which it is shown that some Muslim people are coming with their belongings at the airport, while some Hindus are standing outside to welcome them, who offered roses and a person performed aarti in hand. The plate is holding.
It is being told that there are Hajis coming out of Srinagar airport, who are coming back from Saudi Arabia after performing Hajj, to welcome them, Kashmiri Pandits are standing with roses in their hands and reciting Naat.
In this video, Uttar Pradesh MLA Abbas bin Mukhtar Ansari said on Twitter that Kashmiri Pandits recited ‘Naat’ outside the airport and congratulated the pilgrims on their return from Haj. In the video clip, a group of men are seen happily singing a song in unison and welcoming the people exiting the airport.