अरब जगत में आज एक खबर बहुत चर्चा में है, जिसमे इसराइल का एक पत्रकार यह दावा कर रहा है की वो बिना इजाज़त पवित्र शहर मक्का में दाखिल हुआ. इसके साथ ही साथ उसने उन जगहों की भी यात्रा की जहाँ गैर मुस्लिमों का जाना बैन है. इसराइल के चैनल 13 के टीवी पत्रकार गिल तामरी ने मक्का में जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जबकि वहां गैर-मुसलमानों का प्रवेश करना प्रतिबंधित है.
क्लिक करके विडियो देखें.
उन्होंने पवित्र स्थल माउंट अराफात की चढ़ाई भी की, जहां हज यात्रा के समय मुस्लिम इकट्ठा होते हैं. उनकी इस यात्रा को सऊदी अरब के अधिकारियों से परमिशन नहीं मिली थी. उनके इसराइल लौटने के बाद टीवी चैनल ने रिपोर्ट को प्रकाशित किया है.
इस यात्रा के बाद पत्रकार गिल तामरी ने माफी मांगी है और कहा है कि वे धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए मक्का और इस्लाम की सुंदरता दुनिया को दिखाना चाहते थे.
सऊदी अरब और इसराइल के बीच कोई राजनयिक संबंध नहीं हैं, लेकिन संबंधों में धीरे धीरे सुधार हो रहा है. पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सऊदी अरब की यात्रा के दौरान कई इसराइली पत्रकारों ने विदेशी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश में एंट्री ली थी.
पत्रकार गिल तामरी को पता था कि वे क्या कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो बनाते हुए ये साफ तौर पर मक्का की अहमियत बताई और कहा कि वे पहली इसराइली पत्रकार हैं जो वहां पहुंचे हैं और ऐसी तस्वीरें ले पा रहे हैं.