
ईरान और टर्की के चलते मामले के बीच इसराइल के विदेश मंत्री याएर लेपिड का एक बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा है की टर्की को ईरान से ‘वास्तविक और तुरंत’ ख़’तरा हो सकता है इस कारण उनके नागरिको को वहा से बाहर निकल जाना चाहिए।
याएर लेपिड ने आगे कहा है की, “हाल के दिनों में तुर्की में जो कुछ भी हुआ और वह हॉलिडे बिताने इस्तांबुल गए इसराइल के नागरिकों की ह’त्या की ईरान की कई कोशिशों के बाद मैं अपने नागरिको से अपील करता हूं कि वो इस्तांबुल की यात्रा न करें. अगर यात्रा करना बेहद ज़रूरी न हो तो तुर्की की यात्रा करने से बचें.
इसके साथ ही उन्होंने कहा की अगर आपने इस्तांबुल जाने के लिए टिकट बुक किया है तो उसे कैंसिल कर दें. कोई भी छुट्टी आपकी ज़िंदगी और आपके परिजनों से बढ़ कर नहीं है.”
याएर लेपिड ने बताया कि इस्तांबुल पर बीते महीने एक चरमपंथी हम’ला हुआ था जिसे नाकाम कर दिया गया था लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अभी तुर्की की कैपिटल में और हम’लों की योजना है जिसके चलते ये बयान दिया गया है.
इसके पहले इसराइल ने ईरान को चेतावनी दी थी कि वो उसके नागरिकों की ह’त्या करने या फिर उन्हें अग’वा करने की कोशिश बिलकुल भी ना करे।
दरअसल मामला ये था की इसी साल मई में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के कर्नल हसन सैय्यद की ह’त्या तेहरान में उन्हीं के घर के सामने हुई थी और ईरान ने इसका आरो’प इसराइल पर लगाया और इसके साथ ध’मकी दी थी कि वो इसका बदला ज़रूर लेगा.
तस्नीम समाचार एजेंसी की माने तो इसराइली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट के इशारे पर इसराइली सेना ईरान पर अटै’क कर सकती है.