खेल के मैदान में 2022 का साल भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा, कई महिला खिलाड़ियों ने इस साल रिकॉर्ड तोड़े, नए मुकाम बनाए. पूरे साल जिन महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन क़ाबिले तारीफ़ रहा, उन पर एक नज़र:
कई सालों तक भारतीय महिला मुक्केबाज़ी में एमसी मैरीकॉम का दबदबा रहा. इस दौरान तेलंगाना के निज़ामाबाद की निखत ज़रीन ने बिना थके अपना अभ्यास जारी रखा और 2022 में 26 साल की उम्र में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का करिश्मा कर दिखाया.
ज़रीन के दबदबे का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि मई, 2022 में आयोजित आईबीए वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 52 किलोग्राम में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए उन्होंने लगातार पांच मैच जीते और इन पांचों मैचों में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराया.
निखत बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पांचवीं भारतीय मुक्केबाज़ हैं. मैरीकॉम के बाद वो दूसरी ऐसी मुक्केबाज़ हैं जिन्होंने विदेशी ज़मीं पर यह कारनामा कर दिखाया.
ऐसे वक्त में जब भारत धार्मिक आधार पर बंटा हुआ दिखता है और महिलाओं के प्रति हिंसा कम नहीं हो रही हो, उस दौर में निखत की कामयाबी का महत्व बहुत ज़्यादा है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप की कामयाबी के दो महीने के बाद ज़रीन ने कॉमनवेल्थ खेलों के 50 किलोग्राम वर्ग में डेब्यू करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया.