फुटबॉल क्लब अल-नासर के साथ लगभग 1800 करोड़ रुपये के डील के बाद पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले हफ्ते ही पहुंच चुके हैं सऊदी अरब। अब जब बात दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर की हो तो जाहिर सी बात है कि उनके रहने का इंतजाम भी खास ही होगा। इस 5 स्टार होटल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए भारत, चीन, जापान और मिडिल ईस्ट के कुछ जायकेदार व्यंजनों की व्यवस्था होगी।
फुटबॉल क्लब अल-नासर एफसी के साथ सालाना 200 मिलियन यूरो यानी लगभग 1800 करोड़ रुपये के डील के बाद पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले हफ्ते सऊदी अरब पहुंच गए। रियाद में स्थित किंगडम टावर में रहने के लिए व्यवस्था की गई है। यह देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस आलीशान सुईट की कीमत की जानकारी होटल के वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। इसे निजी तौर पर बुक किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि एक महीने बाद जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो होटल छोड़कर जाएंगे तो 250,000 पाउंड यानी 2.5 करोड़ से ज्यादा का बिल आएगा। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर के लिए भारतीय खाने का भी इंतजाम होगा।
फोर सेशन होटल किंगडम टावर के जिस दो मंजिले सुईट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रहने की व्यवस्था की गई है, उसमें 17 कमरे हैं। यहां वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज और अपने पांच बच्चे समेत अन्य लोगों के साथ रहेंगे। होटल के अनुसार यह दो मंजीला सुईट 48वें और 50वें फ्लोर पर है। इसमें लिविंग रूम प्राइवेट ऑफिस, डायनिंग रूम और मीडिया रूम है। दिग्गज फुटबॉलर घर तलाश रहा है और एक महीने बाद वहां शिफ्ट हो जाएगा।