कहते है ना की जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है क्या आपने कभी सोचा है की आप एक सेकंड में करोड़ो के मालिक बन जाए ये सपना आपने भी देखा होगा लेकिन दुबई में रहने वाले भारतीय प्रवासी मोहम्मद समीर एलन बैठे-बैठे ही करोड़पति बन गए।
दरअसल मामला ये है की दुबई में रहने वाले भारत देश के निवासी मोहम्मद समीर एलन ने अबू धाबी में होने वाले बिग टिकट रैफल ड्रॉ में Dh12 मिलियन जीत लिए है जिसके बाद उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है ।
एलन ने बिग टिकट रैफल ड्रॉ में हिस्सा लिया था और एलन ने 27 फरवरी को लाए गए अपने टिकट नंबर 192202 से जीत हासिल की। दूसरा पुरस्कार अजित वरियाथ को मिला और उन्होंने टिकट संख्या 273166 के साथ Dh1 मिलियन के विजेता बने ।
अजित वरियाथ भी भारत से ही हैं और वो भी अपने जीतने का जश्न मना रहे है। इस बीच, इस महीने 300,000 रुपये की पुरस्कार राशि के साथ साप्ताहिक ड्रा जारी रहेगा।