अभी कल ही खबर आयी थी की भारत के तीन प्रवासियों ने एक लाख दिरहम जीता था आज फिर से एक भारतीय की किस्मत चमकी है इन्होने एक दो नहीं पूरे 15 मिलियन दिरहम का इनाम अपने नाम किया है।
रविवार को Abu Dhabi Big टिकट में 42 वर्षीय भारतीय प्रवासी रठीश रेगनंथन ने 15 मिलीयन दिरहम की राशि जीत कर कमाल कर दिया है इसके साथ ही उन्होंने बताया था की उन्होंने 11 लोगों के साथ मिलकर ये ticket खरीदा था जिसका नंबर 291593 था।
इसके साथ ही Ratheesh भारत के केरल के निवासी है और वह कुवैत की एक कोरियाई कंस्ट्रक्शन कंपनी में लोकल बायर के रूप में काम करते है। अभी वो इस कंपनी का आखिरी प्रोजेक्ट कर रहे है इसके आगे वाह कहते है की उन्हें पता था अगले महीने से उनके दोस्त उनके साथ नहीं होंगे इसलिए उन्होंने ये आखिरी टिकट खरीदा।
इसके आगे वो बताते है की उनके दोस्तों को और उनको लगा था की इस बार कुछ ना कुछ हाथ ज़रूर आएगा लेकिन उन्हें खज़ाना मिल गया। इसके साथ हु जब ये पुछा गया की वो इस राशि को कहा खर्च करेंगे तो उन्होंने कहा की वो अपने बच्चो की पढ़ाई पर इसे लगाएंगे और उनकी टेंशन खत्म हो गयी है।