भारत सराकर बहुत जल्द यानी की 27 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर से बैन हटाने वाला है जिसके बाद यूएई दोबारा से बहुत तेज़ी से फ्लाइट्स का संचालन शुरू करने वाला हैं इस तेज़ी की वजह एक ये भी हैं की बहुत से इंडिया के कामगार यूएई में काम करते है या गल्फ कन्ट्रीज में जाकर काम करते है जिसके चलते ये तेज़ी लायी गयी हैं।
एक सोर्स के रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार को गो फर्स्ट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया और इंडिगो सहित एयरलाइन्स ने अबू धाबी और भारत के विभिन्न शहरों के बीच फ्लाइट्स को शुरू कर दिया गया है अबू धाबी ने, अल ऐन, दुबई और शारजाह से मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, अमृतसर, अहमदाबाद, इंदौर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कन्नूर, कोझीकोड, त्रिची और मंगलुरु सहित भारतीय शहरों के लिए फ्लाइट्स के शेडूल है.
इसके पहले जब भारत में पहली बार लॉकडाउन लगा था तब 23 मार्च 2020 को सारी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया था लेकिन इसके बाद बबल अर्रेंजमेंट के तहत कई देशो के लिए ये स्पेशल फ्लाइट चलाई गयी थी. जिसके बाद विभिन्न शहरों के बीच उड़ान की इजाज़त मिली।
अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, “सभी के साथ विचार-विमर्श करने और कोरोना में गिरावट को ध्यान में रखते हुए, हमने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इसके बाद एयर बबल व्यवस्था भी रद्द रद्द कर दी जायेगी।