रमजान के शुरू होते ही तरावीह की नमाज़ शुरू हों जाती है और ईद का चाँद दिखने पर इसे मुक्कम्मल कर दिया जाता है तरावीह एक ख़ास नमाज़ा है जो सिर्फ रमज़ान में मुसलमानो द्वारा अदा की जाती है इसके साथ ही रमज़ान में मुसलमान रोज़ा रखने के साथ इस नमाज़ को ज़रूर अदा करना पसंद करते है।
इसी के चलते आज एक पिक्चर वायरल हो रही है जो बांग्लादेश से है इसमें आप साफ़ देख सकते है की बांग्लादेश में तरावीह की नमाज़ रेलवे स्टेशन में अदा की जा रही है ऐसा इसलिए किया जा रहा है की साड़ी मस्जिदे भरी हुई थी इसलिए लोगो ने तरावीह की नमाज़ अदा करने के लिए रेलवे स्टेशन चुना और तरावीह की नमाज़ मुक्कम्मल की जिसके बाद ये पिक्चर वायरल हो गयी।
ये नमाज़ ब्राह्मणबरिया रेलवे स्टेशन मस्जिद बांग्लादेश में मस्जिदों में भीड़ होने के कारण नमाज अदा की गयी। जैसा की हम जानते है की बांग्लादेश में बहुमुस्लिम देश है और यहां रमजान और ईद ज़ोर शोर से मनाई जाती है इसके साथ ही लोग रमज़ान की आमद में रोज़े रखते है और नमाज़े अदा करते है।
इस पिक्चर के वायरल होने के बाद लोगो ने इसे एक दूसरे से शेयर किया और बहुत से लोगो ने इसपर अपने कमैंट्स डाले कई लोगो ने कहा की बांग्लादेशी होने के नाते इस पिक्चर को देखर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।