सऊदी अरब आये दिन नए नियम ला रहा है हाल ही में एक नियम फिर लागू हुआ है जिसके तहत अब सऊदी सरकार कामगारों के covid संक्रमित होने पर उनके इलाज का खर्च नहीं उठाएगी।
सऊदी में एक नया सर्कुलर जारी हुआ है जिसके हिसाब से सऊदी सरकार प्राइवेट सेक्टर के एम्प्लाइज का खर्च नहीं उठाएगी अगर वह कोविड-19 संक्रमित हो जाते है।
इसके पहले सऊदी सरकार covid संक्रमित लोगों के इलाज का खर्च उठा रही थी लेकिन अब 13 मार्च के बाद जिन लोगों की प्राइवेट सेक्टर में जॉइनिंग हुई है अगर उन्हें कोविड हो जाता है तो सरकार इसका खर्च नहीं उठाएगी कर्मचारी को खुद ही इसका इलाज अपनी सैलरी पर करवाना पड़ेगा।
इसके चलते सरकार ने सभी हैल्थ केयर , सर्विस प्रोवाइडर्स और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को सर्कुलर भेज दिया है। इस नए सर्कुलर में उन सभी लोगो का भी ध्यान रखा गया है जो इंश्योरेंस लेने के काबिल नही है या जो लोग अपना इलाज नही करा सकते हैं।
लेकिन सऊदी सरकार उन लोगो का खर्च उठाएगी जो कोरोना से पीड़ित होकर अस्पतालों में भर्ती है या उन्हें ऑक्सीजन की कमी है इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति किसी और बिमारी के चलते भर्ती हुआ है या उसे बाद में covid हो गया है तो सरकार उसका खर्च नहीं उठाएगी।