कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद में कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं ने जहां अपना रुख़ कड़ा कर लिया है, वहीं अब ये विवाद उडुपी ज़िले के दो और कॉलेजों के साथ ही शिवमोगा ज़िले के भद्रावती तक फैल गया है। वही यह मुद्दा इस समय अंतर्राष्ट्रीय इशू बन गया है, फिलहाल ट्विटर पर इंटरनेशनल ट्वीट #HijabisOurRight हैशटैग के साथ किये जा रहे हैं. वहीँ आपको बतातें चलें की पिछले दिनों न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी की किरकिरी करने करने वाली एमिरात की प्रिंसेस भी इस मामले में कूद पड़ी है.
छात्रों के दो गुटों के बीच हिजाब और भगवा शॉल पहनने का मुक़ाबला कर्नाटक हाईकोर्ट में भी पहुँच गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक इस सवाल पर अपना रुख़ साफ़ नहीं किया है कि सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों के स्टूटेंड्स के लिए यूनिफ़ॉर्म तय करने की ज़रूरत है या नहीं।
Deplorable scenes unfolding in Karnataka, another govt college not allowing Girls with #hijab to enter classrooms. The students are crying and requesting the principal not to ruin their future with just 2 months to go for exams. pic.twitter.com/sYJzTsLuuX
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) February 3, 2022
अब इस मामले पर यूएई की प्रिंसेज शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी भी लगतार इस मामले को लेकर ट्वीट कर रही है. इस मामले को लेकर प्रिंसेस हिन्द ने ट्वीट किया था लेकिन फिलहाल वो ट्वीट अब डिलीट हो चूका है. उस ट्वीट में न्यूज़ एंकर की आलोचना करते हुए खरी खोटी सुनाई गयी थी. वहीँ उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ और ट्वीट retweet किये हैं
Nazis preventing Jewish Students from Entering the University of Vienna, Austria, 1938; and Hindu Right-Wing Preventing Hijab-wearing Muslim girls entering college, in Karnataka, India, 2022. pic.twitter.com/n07wO6e0Qv
— Ashok Swain (@ashoswai) February 5, 2022
Happy to see #HijabisOurRight debate resolved peacefully and amicably.
Great news 🙏 God bless us#HinduMuslim Unity #HindusMuslim bros & sis https://t.co/SGPC0ii8u1
— Rahul Easwar (@RahulEaswar) February 5, 2022
It's been a strength of India that everyone is free to wear what they want. If the hijab is disallowed, what about the Sikh turban? The Hindu's forehead mark? The Christian's crucifix? This college is going down a slippery slope. Let the girls in. Let them study. Let THEM decide. https://t.co/X2HUIo5hiV
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 3, 2022
In Koppa, a college resolved the hijab argument by letting girls use the uniform scarf as hijabhttps://t.co/IxanoH1kEC
— Yeh Log ! (@yehlog) February 5, 2022