आजकल अरब देशों में मौसम काफी करवट बदल रहा है सऊदी अरब में अभी तेज बारिश बहुत ज्यादा गरज और बाढ़ के आने के बाद अब यूएई में मौसम करवट बदल रहा है यूएई में मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है दरअसल यूएई में अब कुछ दिनों के लिए बारिश होगी।
कई जगह यह बारिश हल्की रहेगी और कई जगह बारिश तेज होगी इसके साथ ही आंधी चलने का और कही-कही हल्की हवा चलने का भी अंदेशा है कुछ क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है जिससे वहां के निवासी व प्रवासी सावधान हो जाएं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट द्वारा संकेत दिया है कि बादल छाने और तेज बारिश होने के आसार हैं जिसके चलते सबको सावधान रहना होगा।
#Rain #Cloud_Seeding #NCM pic.twitter.com/JsWmWwxPDu
— المركز الوطني للأرصاد (@NCMS_media) April 28, 2022
ऐसा कहा गया है कि दोपहर तक पूर्व की ओर बादलों की बनने की संभावना है और कुछ पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी वर्षा की भी संभावना है आसमान में कभी-कभी बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी मौसम ठीक होगा इसके साथ ही बहुत ज्यादा तेज हवा और धूल भरी आंधी भी चल सकती है।
जिसके बारे अधिकारियों ने निवासी को सचेत किया है कि वह ड्राइविंग करते समय खास ध्यान रखें वही ओमान में मौसम थोड़ा हल्का रहेगा इसके साथ ही क्योंकि अब ईद अल-फ़ित्र का समय काफी करीब आ गया है तो लोग अपने घरों से निकलकर तेजी से शॉपिंग कर रहे हैं इसके साथ ही लंबी छुट्टी के बाद लोग बाहर जाने की भी तैयारियों में लगे हुए हैं।
लेकिन अब मौसम के इस बदलाव के कारण खास अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वह ज्यादातर समय अपने घर पर रहे और अगर वह देखे कि मौसम खराब है तो वह इसके लिए सावधानी बरतें यूएई अपने निवासियों प्रवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा चिंतित रहता है जिसके चलते इस तरह की अपील की गई है और लोगों को संकेत जारी किए गए हैं।