सऊदी अथॉरिटीज ने बताया है की अगर किसी सऊदी प्रवासी का तवक्कलना स्टेटस “Ghayr Muammin” दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति ने अपना मेडिकल बीमा कवरेज नहीं करवाया है या तो फिर उसकी बीमा पाली समाप्त होने वाली है।
इसके साथ ही “Ghayr Muammin” का मतलब होता है (Not insured) यानी कि यह स्टेटस उन लोगों के स्टेटस में नज़र आएगा.इसके साथ ही कोरोना काल में मेडिकल इन्शुरन्स लेना हर सऊदी- गैर सऊदी के लिए ज़रूरी है l
तवक्कलना ने इसके आगे ये भी बताया कि यही स्टेटस तभी चेंज हो गए जब व्यक्ति के पास सऊदी में रहने के दौरान एक्टिव मेडिकल बीमा पालिसी नहीं है और यह चेंज केवल non-GCC नेशनल्स यानी की Saudi Arabia, the United Arab Emirates, the Kingdom of Bahrain, the Sultanate of Oman, the State of Qatar and the State of Kuwait पर ही लागू होगा।
सऊदी इंटीरियर मिनिस्ट्री ने बताया है कि ये अनिवार्य है उन लोगो के लिए जो सभी तरह के विजिट वीज़ा पर सऊदी आ रहे है या किंगडम में है उनको इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए हेल्थ बीमा लेना अनिवार्य है।
यह रूल्स उन सभी विज़िटर्स पर लागू होता है जिनमें उमराह और टूरिज्म वीजा के साथ-साथ मल्टीप्ल एंट्री वीजा पर आने वाले लोग भी शामिल हैं। कवरेज सऊदी अरब के भीतर विज़िटर्स के ठहरने की पूरी अवधि के लिए होना चाहिए। जब वीजा बढ़ाया जाता है तो बीमा पॉलिसी को रीन्यू किया जाना चाहिए।