कामगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत से दुबई के लिए शुरू हो रही सीधी उड़ान सेवा, यहां जानें शेड्यूल

0
536

हवाई यात्रा करने वाले बिहार के विमान यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। आगामी 20 जनवरी से पटना से अमृतसर, पटना से दुबई पटना से गोवा, खजुराहो, जैसलमेर, श्रीनगर और शिरडी के लिए नई उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। आपको बताते चलें कि यह उड़ान सेवा स्पाइसजेट एयरलाइंस शुरू करेगी।

नई उड़ान सेवा शुरू होने से बिहार के पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बिहार के पटना समेत कई अन्य जिलों से बड़ी संख्या में विमान यात्री अमृतसर दुबई के अतिरिक्त कई अन्य शहरों के लिए हवाई यात्रा करते हैं। यह सेवा शुरू होने के बाद अब उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में काफी कम वक्त खर्च करना होगा। इससे पहले पटना से अमृतसर के लिए पहले से ही डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा मुहैया थी मगर कोहरा के कारण उसे ऑपरेट नहीं किया जा रहा था।

दूसरी तरफ एक बार फिर आगामी 20 जनवरी से स्पाइसजेट एयरलाइंस ने पटना से एक नई उड़ान जयपुर के लिए शुरू करने का फैसला किया है। स्पाइसजेट की यह फ्लाइट जयपुर से शुरू होगी। और यह उड़ान पटना से होकर वाराणसी जाएगी और जयपुर भी जाएगी। मगर यह उड़ान पिछले माह से संचालित नहीं की जा रही है।

विज्ञापन

आपको बताते चलें कि स्पाइसजेट एयरलाइंस ने 20 जनवरी से दुबई और जयपुर के अतिरिक्त कई अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट पटना से गोवा, पटना से खजुराहो, पटना से जैसलमेर, पटना से श्रीनगर और पटना से शिरडी के लिए भी शुरू की जाएगी।

बिहार की राजधानी पटना से एक स्टाफ के साथ दुबई की उड़ान शनिवार को संचालित नहीं की जाएगी। दूसरी तरफ पटना से श्रीनगर की उड़ान रविवार को संचालित नहीं होगी। मगर गोवा, शिरडी, अमृतसर खजुराहो जयपुर के लिए विमान प्रतिदिन उड़ान भरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here