इसके पहले उमराह मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि Shawwal 30 को मौजूदा उमराह सीजन समाप्त हो जायेगा और उसके बाद हज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
Shawwal 30 का मतलब ये है की 31 मई तक ही लोगों को उमराह करने की अनुमति दी गयी है इसके बाद किंगडम हज की तैयारियों में लग जाएगा जिसके लिए इस बार भारी मात्रा में ज़ायरीनों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस उमराह सीजन के लिए विदेशी ज़ायरीनों के आवेदन की तिथि Shawwal 15 को तक ही रखा गया है।
इसके साथ ही अब किंगडम ने विजिट वीज़ा पर गए लोगो के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है जिसके तहत सऊदी में विजिट वीजा पर गए लोगों के लिए ये खबर है की वो वहा उमराह कर सकते है । मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग विजिट वीजा पर हैं उन्हें भी उमराह करने की अनुमति दे दी गई है।
मिनिस्ट्री ने बताया है विज़िट वीज़ा पर गए लोगो को उमराह करने की अनुमति इस शर्त पर दी गयी है इसके लिए Eatmarna एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए सभी एहतियात उपायों का पालन करना होगा