FIFA World Cup 2022: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के छठे दिन पहला मैच वेल्स और ईरान के बीच खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें ईरान ने आखिरी मौके पर 2 गोल दागकर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही ईरान की सुपर-16 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हो गई हैं.
यह ग्रुप-बी का मुकाबला था. इसमें ईरान ने 2-0 से जीत दर्ज की. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपना-अपना दूसरा मैच खेल रही थीं. वेल्स टीम ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच ड्रॉ खेला था. उसका पहला मैच अमेरिका के साथ हुआ था, जो 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ था.
जबकि ईरान टीम ने अपने पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेली थी. उसका पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था, जिसमें उसे 6-2 से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था.
वेल्स के खिलाफ मैच में निर्धारित समय 90 मिनट तक मैच बगैर गोल के ही ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. मगर एक्स्ट्रा टाइम में ईरान ने दो गोल दागते हुए पूरा गम ही पलट दिया. इस जीत के साथ ही ईरान ने 3 अंक हासिल कर लिए हैं. सुपर-16 में जाने के लिए अब भी ईरान की उम्मीदें बरकरार हैं.