कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) में सोमवार को बहुत ही अजीब बात देखने को मिली, जब मैच शुरू होने से पहले इरान के खिलाड़ियों के राष्ट्रगान गाने से इनकार कर दिया. इसके पीछ का मकसद यह रहा कि खिलाड़ियों मकसद अपने देश में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करना था. मैच से पहले कप्तान अलीजेरा जहांबख्श ने कहा कि टीम यह मिलकर तय करेगी कि वह प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यह तय करेगी कि राष्ट्रगान गाना है या नहीं.
Breaking: Iran national football club stand mournfully and refuse to sing national anthem of clerical regime during first match against England at World Cup 2022 in act of protest against Khamenei henchmen’s violence pic.twitter.com/qPmX2hdMKP
— Borzou Daragahi 🖊🗒 (@borzou) November 21, 2022
बाद में टीम ने राष्ट्रगान न गाने का फैसला किया और जब दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में इरान का राष्ट्रगान बजा, पंक्ति में खड़े सभी खिलाड़ी गंभीर हाव-भाव के साथ खड़े रहे और किसी ने भी राष्ट्रगान नहीं गाया.