पाकिस्तान की मशहूर हस्ती आमिर लियाकत आए दिन सुर्खियों में रहते हैं अब वो फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उनकी तीसरी पत्नी दानिया ने उनसे खुलाह यानी कि महिलाओं द्वारा तलाक मांगने की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी है जिसके बाद से वे फिर से सुर्खियों में आ गए हैं
आमिर लियाकत पीटीआई के एक सांसद है इसके साथ ही वह पाकिस्तान के काफी पॉपुलर टीवी होस्ट गई है ऐसा माना जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी है आमिर ने ये तीसरी शादी की थी उन्होंने अपने से 31 साल छोटी लड़की से उन्होंने फरवरी में शादी की थी
तब दानिया 18 साल की थी और आमिर 49 साल के थे जिसके बाद ये शादी काफी सुर्खियों में आई थी इसके साथ ही आमिर को काफी ट्रोल भी किया गया था कि वह अपने से इतनी छोटी लड़की से शादी कर रहे हैं।
दनिया ने अपनी अर्जी में यह कहा है कि उनके पति जैसे टीवी पर दिखते हैं वैसे असल में बिल्कुल नहीं है वह बिल्कुल शैतान जैसे है इसके साथ ही उन्होंने अपनी अर्ज़ी में यह भी कहा है कि अभी उनकी शादी को चार महीने हुए हैं और उनको तकलीफ के अलावा और कुछ नहीं मिला है।
दनिया ने आरोप लगाया है कि वह उनको एक छोटे से कमरे में रखते थे और इसके साथ न’शे में मा’र पी’ट करते है उन्होंने कहा है कि आमिर ने धम’की दी है कि उनके और उनके परिवार वालों को इसका बहुत बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा तलाक के साथ दनिया ने कोर्ट में और भी मामले दर्ज करवाएं है .
याचिका में यह कहा है कि उनके पति 115 मिलियन पाकिस्तानी रुपया का मेहर हक अदा करें और उनको एक मकान और उसके साथ जेवरात का भुगतान करें। अदालत में 7 जून को सुनवाई होगी