रमजान का महीना लोगों की मदद के लिए भी आता है जब आप जकात और फितरा निकालते हैं और गरीबों को देते हैं तो उनके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है और इससे कई लोगों को अपनी जिंदगी जीने में थोड़ी आसानी पैदा हो जाती है अल्लाह इसके लिए आपको बड़ा इनाम देगा।
अगर आप पर भी भी जकात फर्ज है तो आप जकात ज़रूरतमंद लोगो को ज़रूर दें अगर आपके आसपास कोई गरीब है या आपका रिश्तेदार कोई गरीब है जिसको ज़कात की जरूरत है आप इसे ज़रूर निकाले उनकी जरूरतों को पूरा करने में उनकी मदद करें।
ज़कात को लेकर टर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्डोगन का बयान आया था जिसने लोगो के दिल को छुआ था वैसे तो टर्की के राष्ट्रपति लोगो को अच्छा जीवन देने में यकीन रखते हैं इसके साथ ही वह जरूरतमंद देशों की आए दिन मदद भी करते हैं और उनका मन्ना है की मदद हर किसी को करनी चाहिए।
जिसके बाद उनका एक बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सबसे अमीर मुस्लिम देश और गरीबों के बीच का अंतर लगभग 200 गुना है अगर कोई ज़कात देने के अनुसार जो कि इस्लाम का चौथा पिलर है देता है मुस्लिम देशों में कोई भी गरीब नहीं रहेगा राष्ट्रपति ने यह बात 2019 में कही थी जिसके बाद लोगो ने ज़कात के महत्त्व किओ समझा था।