कल सऊदी में ईद अल फितर का चांद नजर नहीं आया जिसके बाद अब कल ईद मनाई जाएगी यानी कि सऊदी अरब में 2 मई को ईद मनाई जाएगी जिसके बाद वहां पर ईद सेलिब्रेशन स्टार्ट हो गया है और इसके साथ ही बहुत ही बेहतरीन आतिशबाजी के साथ यह सेलिब्रेशन किया जाएगा।
इसके साथ ही लेकिन अब द मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर्स कॉल एंड गाइडेंस ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें सारी मस्जिदों को यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी ईद की नमाज चैपल के बाहर ना पड़े और अगर कोई ऐसा करता है तो वह उल्लंघन करता माना जाएगा और उसके ऊपर हो सकता है की कार्रवाई की जाए।
दरअसल आजकल सऊदी का मौसम काफी बदल रहा है आए दिन कोई न कोई मौसम में बदलाव होने के कारण सऊदी सरकार ने यह फैसला लिया है कि ईद की नमाज चैपल के अंदर ही और मस्जिद में ही होगी इसके अलावा आप चैपल के बाहर नमाज नहीं पढ़ सकते है सऊदी के मौसम विभाग ने लोगों को इस बात की चेतावनी दी है कि ईद के दिन बहुत तेज बारिश के साथ ओले गिरेंगे।
यहां तक की धूल भरी आंधी भी चलेगी लोगों से अपील की गई है कि वह अंदर की तरफ ही नमाज़े अदा करे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना और वो सुरक्षित रहे। अभी ईद की नमाज़ के लिए सऊदी सरकार ने कुछ टाइम पहले ये सर्कुलर जारी किया था की मस्जिदों के बाहर चैपल बनवाया जाए।