यूएई में ईद की नमाज़ का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है इन पिक्चर्स के द्वारा आप साफ़ देख सकते हैं कि यह नजारा कितना सुंदर लग रहा है इसके साथ ही यूएई ने इस बार ईद में नामज़जियो के सेक्युलर जारी किया था की वो मस्जिद में मास्क के साथ आये और सोशल डिस्टन्सिंग को मेन्टेन करे।
मस्जिद के बाहर लोगो से गले मिलने और मिलाने से बचे और भीड़ को कण्ट्रोल करने के लिए इसकी ज़िम्मेदारी मस्जिद के इमामो और पुलिस को दी गयी थी जिसके बाद अब नमाज़ आराम से अदा हो गयी है। 2 साल के बाद यूएई में ये अब तक का सबसे बड़ा ईद सेलिब्रेशन होने वाला है जिसमें शॉपर्स को बहुत सारे डिस्काउंट और इसके बहुत ही अच्छे गिफ्ट्स भी मिलेंगे।
क्योकि यूएई में इस बार कोविद के केसेस काफी कम हो गए हैं जिसकी वजह से इस बार ईद पहले की तरह सामान्य होगी लेकिन फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान अभी भी रखने को कहा गया है
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने रविवार को सामाजिक सहायता के लिए पात्र परिवारों के बच्चों को ईदिया – नकद उपहार – को देने का आदेश जारी किया था।