श्रीलंका इस वक़्त बुरे वक़्त से गुज़र रहा है जिसके चलते लोगो में अब सरकार के खिलाफ आक्रो’श पैदा हो गया है और वहा के हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे है जिसके चलते श्रीलंका में सऊदी अरब के दूतावास ने अपने नागरिकों को हिंस’क विरोध और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद राष्ट्रव्यापी क’र्फ्यू के कारण श्रीलंका की यात्रा स्थगित करने की सलाह जारी की।
इसक लिए दूतावास ने सोमवार को एक बयान में कहा, “श्रीलंका जाने की योजना बना रहे नागरिकों को अपनी योजना फिलहाल टालनी चाहिए।”
दूतावास ने इसके लिए श्रीलंका में मौजूदा विरोध और रैलियों को जिम्मेदार ठहराया, जिसके परिणामस्वरूप आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई और राजधानी कोलंबो और देश के अन्य हिस्सों में क’र्फ्यू लगा दिया गया।
श्रीलंका की राजधानी में सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों द्वारा सरकार के आर्थिक संकट से निपटने के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ पर ह’मला करने के बाद क’र्फ्यू लगा हुआ है। कोलंबो में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर हुई हिं’सा में कम से कम 20 लोग घा’यल हो गए।
पुलिस लाइन का उल्लंघन करने और ला’ठियों और डं’डों से लोगों पर हमला करने के बाद पुलिस ने सरकारी समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की।