अगर आप प्रवासी है और दूसरे देश में जाकर पैसे कामा रहे है तो ज़रूरी है की आप उस देश के नियमो को भी जाने ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े खासकर यातायात नियमो के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसी के चलते एक सवाल अकसर मन में आता होगा की अगर आपके ऊपर कोई फाइन है और उसे नहीं भर पा रहे है तो क्या होगा ।
इसी के चलते किसी ने सवाल किया की मैं दुबई का रहने वाला हूं। मेरे ऊपर कुछ बकाया यातायात जुर्माना है जिसे मैं भुगतान करने में असमर्थ हूं और इसके साथ ही मेरे वाहन का नवीनीकरण तीन महीने में होने वाला है। अगर मैं जुर्माना नहीं भर सकता तो क्या होगा?
इस प्रश्न के अनुसार , यदि कोई व्यक्ति दुबई में यातायात जुर्माना का भुगतान नहीं करता है, तो सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) उसके वाहन के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कर सकता है। इसके बाद इस तरह के मामले को दुबई के ट्रैफिक प्रॉसिक्यूशन को सौंप दिया जाता है, यह व्यक्ति को किश्तों में जुर्माना देने या चूक करने वाले व्यक्ति के अनुरोध पर जुर्माना माफ करने की अनुमति दे सकता है।
दुबई पुलिस ने हाल ही में जुर्माना किस्त सेवा शुरू की है, जो ड्राइवरों को ब्याज मुक्त, मासिक किश्तों में अपने यातायात जुर्माना का भुगतान करने की अनुमति देती है। वे 3 महीने, 6 महीने या 12 महीने की किस्त योजना के बीच चयन कर सकते हैं। कोई भी निवासी जिसका देश में बैंक खाता है, सेवा का लाभ उठा सकता है। उल्लंघनों का न्यूनतम मूल्य Dh5,000 होना चाहिए।