दुबई से एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है आपने फिल्मों में देखा होगा कि अक्सर हीरो लड़की का भेष बनाकर अलग-अलग तरह के कारनामों को अंजाम देते हैं कुछ ऐसा ही फिल्मी सीन दुबई में हुआ है जिसके तहत एक प्रवासी को लूटा गया है दरअसल दुबई में एक व्यक्ति ने महिला का वेश बनाकर और खुद को पुलि’स बता कर एक एशियन प्रवासी को लूट लिया।
जिसके बाद दुबई कोर्ट ऑफ अपील में उस शख्स को 2 साल की स’जा सुनाई है जिसने भेष बना कर खुद को महिला पुलिस अफसर बनाने की कोशिश की थी इन्वेस्टिगेशन में उस शख्स ने बताया है कि वह हैरान रह गया था जब एक महिला नकाब पहने उसके साथ फ्रंट सीट में आकर बैठ गई।
उस महिला ने दुबई पु’लिस logo का सीआईडी कार्ड में दिखाया और उसने खुद को बताया है कि वह एक सीआईडी ऑफिसर है जिसके चलते वह शख्स डर गया और उसने कुछ भी नहीं बोला लेकिन वह तब बिल्कुल हैरान हो गया जब उसने उसकी आवाज सुनी क्योकि आवाज एक मर्द की थी लेकिन उसने यह सोचा कि शायद वह पुलि’स वाला ही है और उसने भेष बनाकर घूम रहा है।
इस वजह से उन्होंने कुछ नहीं बोला उसके बाद वह शख्स उसे एक संकरी गली में ले गया और उसने उससे कहा कि वह अपना वॉलेट निकाले उसके वॉलेट में 6700 दिरहम थे जिसको उसने ले लिया और उसके बाद उसको जाने को इतना ही नहीं उस शख्स ने उसकी गर्दन पर कस के घूसा मारा और उसके बाद उसका वॉलेट ले करके भाग गया।
क्योंकि वो इतना डरा हुआ था कि उसने कुछ भी ना बोला और उसको दूसरी आईडी दिखाने के लिए भी नहीं कहा इस घटना के बाद फौरन ही पुलि’स ने इसकी जांच की और उस शख्स को पकड़कर 2 साल की सजा सुनाई इसके साथ ही पुलि’स ने लोगों से अपील की कि वह इस तरह के लुटे’रों से सावधान रहे।